चिलियानौला में वर्षों पुरानी श्री रामलीला को सुचारू करने की मांग ने पकड़ा जोर श्री रामलीला कमेटी का हुआ गठन आगामी 6 अक्टूबर से शुरू होगी भव्य श्री रामलीला

Spread the love

। चिलियानौला में रामलीला मंचन को पुनः सुचारु करने हेतु एक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व की कमेटी के मार्गदर्शन और आगामी संरक्षक के तौर पर नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुंदर सिंह कुवार्बी, उपाध्यक्ष नवीन सिंह बोरा,सचिव भगत सिंह बिष्ट और बब्लू पांडे, उपसचिव कार्तिक रावत, कमलेश बोरा, संयोजक मनोज बिष्ट और जीवन सिंह , सह संयोजक ललित बोरा और कुबेर बोरा, संरक्षण भानू सिंह कुवार्बी, मंच संचालन मनीष सद्भावना , डायरेक्टर प्रदीप सिंह कुवार्बी ,मेकअप अन्नू कुवार्बी और नरेश त्रिपाठी  को चयनित किया गया और यह निर्णय लिया गया कि संभव नगर पालिका चिलियानौला में रामलीला का आयोजन आगामी 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच किया जाएगा।

 बता दें की पूर्व की भांति चिलियानौल बधाण की रामलीला अपनी बेहतर मंचन के लिए हमेशा से चर्चाओं में रही है और समस्त क्षेत्र की जनता का हर वर्ष यह आग्रह रहा है कि पुनः रामलीला को सुचारु किया जाए जिससे प्रभु श्री राम की लीला दर्शकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने के उभरते कलाकारों को उपयुक्त मंचन मिल सके।

चयनित कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारीयों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत, लाल सिंह कुवार्बी, मनीष बोरा, जी एस रावत , करण कुवार्बी, विशाल बोरा ,कमल सिंह कुवार्बी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *