फोटो – गणतंत्र दिवस की परेड के बाद जवानों को शुभकामनाएं देते आईटीबीपी के अधिकारी।
लोहाघाट। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज आईटीबीपी की 36वीं बटालियन में पूरे सैन्य अनुशासन और जोश के साथ भव्य परेड का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व सहायक सेनानी अनिल कुमार ने किया। ड्यूटी का मानतकारी दायित्व बेगराज मीणा के पास रहा, जो सुबह से ही जिम्मेदारी संभाले रहे।
परेड में उप सेनानी अभिषेक मधुकर, सहायक सेनानी गौरव कुमार, अक्षय गणपति असर बाटुल, इंस्पेक्टर गोपाल वर्मा एवं जी.एस. राठौर सहित कई अधिकारी शामिल रहे। मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत कमांडेंट ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए हम हर समय तैयार रहें।
कमांडेंट ने कहा कि आईटीबीपी की स्थापना के बाद से इस बल ने विभिन्न दुर्गम और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है। जवानों के शौर्यपूर्ण कार्यों से न केवल बटालियन का गौरव बढ़ा है, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था भी और अधिक सुदृढ़ हुई है।
उन्होंने सभी जवानों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें हर परिस्थिति में देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए मर-मिटने के संकल्प के साथ फोकस रहना होगा।
इस अवसर पर आईटीबीपी की परंपरा के अनुसार पूर्व जवानों एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। कमांडेंट ने भावुक अंदाज़ में कहा कि कोई भी जवान कभी बूढ़ा नहीं होता, वह शेर की तरह अंतिम समय तक दहाड़ता रहता है।
कार्यक्रम के अंत में परंपरागत ऑफिसर्स मैस में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सामूहिक जलपान किया गया, साथ ही जवानों के लिए बड़े खाने का आयोजन भी किया गया।


