

नैनीताल सूवि- 28 अक्टूबर, 2025।
मा० मंत्री, कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार गणेश जोशी दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 को 01 दिवसीय जनपद भ्रमण पर नैनीताल आ रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए माननीय मंत्री जी के वरिष्ठ निजी सचिव मनमोहन देउपा द्वारा अवगत कराया कि माननीय मंत्री दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 1:00 बजे एनेक्सी भवन, पंतनगर से प्रस्थान कर 1:45 बजे हल्द्वानी, नैनीताल पहुंचेंगे और अपराह्न 2:00 बजे से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 06 नवम्बर, 2025 को आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात माननीय मंत्री नगर निगम हॉल, हल्द्वानी, में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 06 नवम्बर, 2025 को आयोजित होने वाले पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक करेंगे। इसके बाद अपराह्न 3:00 बजे से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 06 नवम्बर, 2025 को आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में मा० विधायक गणों, मा० मेयर, सैनिक संगठनों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, ब्लॉक प्रतिनिधियों एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
तदोपरांत माननीय मंत्री जी अपराह्न 4:00 बजे नगर निगम हल्द्वानी, नैनीताल से आई०जी०एल० काशीपुर, ऊधमसिंह नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
