नैनीताल। हल्द्वानी से पहाड़ों को जाने वाले भीमताल मोटरमार्ग में रानीबाग के समीप भीमताल मार्ग पर रानीबाग पुल के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण सुबह सात बजे के करीब पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गिरा जिससे उस समय कोई बड़ी घटना होने से रुक गई और पूरी पहाड़ी दरक कर सड़क में आ गयी जिससे भीमताल की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया और पुराने पुल हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गयी है ।सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन लगाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, लोकनिर्माण विभाग भवाली का दावा है कि शनिवार तक भारी वाहनों के लिए सड़क खोल दी जाएगी हालांकि सड़क खोलने के बाद भारी मलबे को हटाने में के ई दिनों का समय लगेगा और अभी भी पहाड़ी से और मलबा दरकने की आंशका है।
भीमताल मार्ग में रानीबाग पुल के समीप पहाड़ी से हुआ भुस्खलन,नये पुल से यातायात हुआ बंद पुराने पुल को हल्के वाहनों के लिए गया खोला जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा
