

हल्द्वानी ।उत्तराखंड में एक बार फिर से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएँ तेज हो गई हैं। लंबे समय से रिक्त पड़ी कैबिनेट की सीटों को लेकर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हाल ही में साफ कहा था कि मंत्रिमंडल में जो रिक्त पद हैं, उन्हें जल्द ही भरा जाएगा। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएँ तेज हो गई हैं कि बहुत जल्द धामी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार देखने को मिलेगा। वर्तमान में मंत्रिमंडल में 5 सीटें खाली पड़ी हैं, जिन्हें लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं।
वहीं अब उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में रिक्त पड़े पदों को भरने को लेकर मंथन जारी है और बहुत जल्द इन पर निर्णय लिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की जमकर तारीफ़ भी की। अनिल डब्बू ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी लगातार जनता के हित में कार्य कर रहे हैं। वे दिन-रात 18 घंटे बिना थके प्रदेश की जनता के लिए सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कई साहसिक और बेबाक निर्णय लिए हैं, जो उनकी कार्यशैली को दर्शाते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी लगातार जनता के लिए कार्य कर रहे हैं, उनका साहसिक नेतृत्व राज्य को नई दिशा दे रहा है।
कुल मिलाकर उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी तेज है और उम्मीद जताई जा रही है कि धामी सरकार जल्द ही रिक्त पदों को भरकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी।
