
20 देवल चौड़ बंदोबस्ती से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार दीपा दरम्वाल का चुनावी प्रचार जोरों पर चल रहा है दीपा दरम्वाल को क्षेत्र में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है चुनावी कार्यक्रम के अनुसार दीपा दरम्वाल की जनसभाएं चांदनी चौक घुड़दौरा, हरिपुर जमन सिंह, कालीपुर, गोरखपुर, चांदनी चौक, भागीरथ, हरिपुर मोतिया, चांदनी चौक तिला हरिपुर जमन सिंह में भ्रमण कर जनसंपर्क किया उनके प्रचार अभियान में भाजपा के बड़े जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अजय भट्ट, गजराज बिष्ट, बंशीधर भगत, प्रकाश हर्बोला जैसे दिग्गज नेताओं ने भी क्षेत्र भ्रमण कर जनता से दीपा दरबार के समर्थन में आशीर्वाद देने का आग्रह किया हैं तो वही जिला पंचायत सदस्य दीपा दरम्वाल का कहना है की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर वे हमेशा जनता के बीच में काम करती हुई आई है और उनके परिवार का कई सालों से ग्राम प्रधानी, बीडीसी और जिला पंचायत पद पर रहकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है ।
वहीं निर्वतमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल का कहना है कि जिला पंचायत से उनके क्षेत्र में सड़कों, सोलर लाइटों , पेयजल को लेकर करोड़ का विकास कार्य उनके किया गया और क्षेत्र में आगे भी आगे भी कार्य करते रहेंगे उनका कहना है कि उनके जिला पंचायत दीपा दरम्वाल का जिला पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा।
