
21 रामडी आन सिंह पनियाली भाजपा जिला पंचायत उम्मीदवार बेला तोलिया की महारैली में उमड़ा जनसैलाब, हजारों लोग रैली में हुए शामिल स
बेला तोलिया ने महारैली में आये लोगों का जताया आभार किया अनुरोध आगामी 28 जुलाई को उनके चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक वोट डालकर उन्हें विजयी बनाए और लोकतंत्र के इस मतदान पर्व पर अधिक से अधिक वोट कर महापर्व में भाग लें।
