अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में उत्तराखंड स्टेट जू-जित्सु चैंपियनशिप का आगाज, दो दिन चलेगी चैंपियनशिप 11 जिलों के 328 खिलाड़ियों ने दिखायेंगे कौशल

Spread the love

हल्द्वानी। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में उत्तराखंड स्टेट जू-जित्सु एसोसिएशन की राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग को छोड़कर प्रदेश के 11 जिलों के कुल 328 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर रहे हैं। चैंपियनशिप में अंडर-08, अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-21, वयस्क, मास्टर और पैरा वर्ग के खिलाड़ियों ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

पूरे दिन चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमखम, तकनीक और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय जोशी, निदेशक प्रशासन सतीश जोशी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नव्या पांडे, वैभव पडियार, प्रज्ञा जोशी, कमल सिंह, श्रीपेरणा जोशी और ऋषिपाल भारती मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। आयोजकों ने कहा कि उत्तराखंड में जू-जित्सु तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करती हैं। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एसोसिएशन की टीम और तकनीकी अधिकारियों की भूमिकाओं की सराहना की गई।

चैंपियनशिप के सफल आयोजन के साथ खिलाड़ियों और अभिभावकों ने आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *