
नैनीताल में झमाझम बारिश के बीच जिला पंचायत नामांकन कराने पहूंचे कई दिग्गज, 19- रामड़ी आनसिंह, पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बेला तोलिया
नैनीताल – नैनीताल में तेज बरसात के बीच जिला पंचायत सदस्यों ने अपने नामांकन किए। इसमें निवर्तमान जिला पंचायत
अध्यक्ष बेला तोलिया समेत कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन कराए। वही नामांकन के दौरान बेला तोलिया के साथ नैनीताल विधायक, सरिता आर्य समेत बीजेपी के कई बड़े चेहरे उनके साथ दिखे । अपने नामांकन के बाद बेला तोलिया ने कहा की छेत्र की जनता उनके साथ साथ हैं और लोगो के आशीर्वाद से वो अपने चुनावी छेत्र 19 रामड़ी आनसिंह, पनियाली से पुनः जीत कर आएंगी ।
वही पंचायती चुनाव के आरओ डॉ डीसी जोशी ने बताया कि कल नामांकन की अंतिम तिथि है। सात जुलाई को समीक्षा के बाद उन्हें क्ले क्लेरेंस दे दी जाएगी। आवेदकों को नामांकन के बाद खर्चे का ब्यौरा देने के साथ ही एजेंट का नाम भी लिखित में देने के लिए कह दिया गया है। बताया कि जिला पंचायत की 27 सीटें चयनित होती हैं जो अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनते हैं।
आपको बता दे की आगामी 14 और 18 तारीख को प्रतीक आवंटित होंगे जबकि मतदान 24 और 28 जुलाई को होगा और इसकी मतगणना 31 जुलाई को होगी।
