
लोहाघाट। मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2025–26 के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लोहाघाट की पांच मेधावी छात्राओं का चयन होने से विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस महत्वपूर्ण योजना के तहत चयनित छात्राओं में अपूर्वा पाण्डेय, संध्या राय, सुनीता बोहरा, नैन्सी विश्वकर्मा तथा गायत्री बिष्ट के नाम शामिल हैं। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य राखी सक्सेना ने सभी चयनित छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपने शैक्षिक लक्ष्य प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं की सफलता उनके निरंतर परिश्रम, लगन और विद्यालय के सकारात्मक शैक्षिक वातावरण का परिणाम है।
प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि छात्रवृत्ति मिलने से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे भविष्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी। साथ ही उन्होंने अन्य छात्राओं से भी इन चयनित छात्राओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं नीलम देव, दीपा थापा, नीलम चंद एवं हेमा जोशी ने भी चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षिकाओं ने कहा कि छात्राओं ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह सफलता हासिल की है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। विद्यालय परिवार ने सभी चयनित छात्राओं के शैक्षिक, नैतिक एवं सर्वांगीण विकास की कामना करते हुए उनके आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।
