हल्द्वानी में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस की रात्रि गश्त और तथाकथित स्मार्ट पुलिसिंग की हकीकत उजागर कर दी है। मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा इलाके में स्थित राधिका ज्वेलर्स में देर रात अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर दुकान के पीछे बने रास्ते से भीतर दाखिल हुए। दुकान के बगल में चल रहे निर्माण कार्य का उन्होंने पूरा फायदा उठाया, जिससे उनकी गतिविधियों पर किसी की नजर नहीं पड़ी। चोर शोरूम से सोने-चांदी के कीमती जेवरात समेटकर फरार हो गए।
सुबह जब दुकान स्वामी प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो शटर खुला मिला। इसके बाद चोरी की जानकारी सामने आई और तत्काल मुखानी थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं।
फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। हालांकि, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में गहरा रोष है। व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा, लेकिन बढ़ती चोरी की वारदातें कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बनती नजर आ रही हैं।
