
हल्द्वानी: आज क़ृषि उत्पादन मंडी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक डीजीएम कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपरण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू द्वारा की गई बैठक में इंजीनियर (विजय कुमार जीएमटी ), केदार सिंह बृजवाल डीजीएमटी ),इंजीनियर अजय कुमार पैन्यूली, सहायक अभियंता खंड के समस्त अभियंता जीएम टेक्निकल एवं समस्ते कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे….
बैठक में मंडी परिसर में चल रहे एवं प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही निर्माण कार्यों की प्रगति, मरम्मत, साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और तकनीकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
अधिकारियों ने जेईओं को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, गुणवत्ता पूर्ण और नियमानुसार पूरे किए जाएं।
