रानीखेत। नगर क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सुभाष चौक पार्क के आसपास बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक पालतू कुत्तों के रहस्यमय तरीके से गायब होने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे स्थानीय लोगों में भारी दहशत व्याप्त है।

केएमओ स्टेशन क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों और आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि रात के समय बागों (तेंदुओं) द्वारा कुत्तों पर हमला किए जाने की आवाजें साफ सुनाई देती हैं। कई बार चीख-पुकार और शोर सुनने के बाद सुबह होते ही पालतू कुत्ते गायब मिलते हैं।
नगर में आए दिन तेंदुओं के रिहायशी इलाकों में घुसने की चर्चाएं आम हो गई हैं। रात के समय दुकानों, घरों और पार्कों के आसपास तेंदुओं की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। हालात ऐसे हैं कि लोग रात में घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं, वहीं बच्चों और बुजुर्गों को लेकर चिंता और भी बढ़ गई है।
स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने, पिंजरे लगाने और तेंदुओं की गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। फिलहाल रानीखेत में तेंदुओं का खौफ लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
