लखपति दीदियों की आत्मनिर्भरता का उत्सव: एनआरएलएम अंतर्गत ‘लखपति दीदी नववर्ष कैलेंडर–2026’ का डीएम द्वारा लोकार्पण

Spread the love

 

 

हल्द्वानी | 01 जनवरी, 2026 सूवि।

 

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना के अंतर्गत लखपति दीदी नववर्ष कैलेंडर–2026 का लोकार्पण जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा कैंप कार्यालय, हल्द्वानी में किया गया। यह कैलेंडर जनपद की लखपति दीदियों द्वारा संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों का प्रेरणादायी संकलन है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना है।

कैलेंडर लोकार्पण के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लखपति दीदियों से संवाद किया गया तथा उनकी आजीविका गतिविधियों, उत्पादन कार्यों एवं आय से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि लखपति दीदी योजना ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की एक सशक्त मिसाल है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए समाज में नई पहचान दिला रही है।

इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गईं।

लखपति दीदी नववर्ष कैलेंडर–2026 में महिलाओं द्वारा किए जा रहे बेकरी कार्य, सिल्क कोकून उत्पादन, रिंगाल से टोकरी निर्माण, कैंडल निर्माण, वूलन टॉयज, स्मृति चिन्ह (सुवेनियर) सहित अन्य स्वरोजगार गतिविधियों को दर्शाया गया है।

कार्यक्रम में अपर परियोजना निदेशक, डीटीई, बीएमएम हल्द्वानी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह पहल ग्रामीण महिलाओं को प्रेरणा देने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर उत्तराखंड की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए चंदा फर्त्याल सहित महिला समूहों की सदस्य उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *