हल्द्वानी । हल्द्वानी में हुई एक ताज़ा और सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। बीती देर रात हल्द्वानी में बीजेपी के पार्षद अमित बिष्ट द्वारा अपने घर के बाहर 22 वर्षीय युवक नितिन लोहनी की गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं मामला अब राजनीतिक रंग भी लेता नजर आ रहा है।
इस घटना को लेकर हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और सत्ता से जुड़े लोग खुद कानून हाथ में ले रहे हैं।
सुमित हृदेश ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच हो तथा दोषी को किसी भी हाल में बख्शा न जाए, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा क्यों न हो। उन्होंने कहा कि जनता अब जवाब चाहती है कि प्रदेश में आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और इस हत्याकांड को लेकर पूरे शहर में आक्रोश और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
