फोटो – भाषण में अव्वल रहे प्रतियोगियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि
लोहाघाट। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर “स्वामी विवेकानंद का राष्ट्रवाद” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र, समाज और युवा चेतना से जुड़े महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में अर्पिता राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंकित चौबे द्वितीय और हिमांशु जजरिया ने तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त दीक्षा बोरा, दीपक जोशी, हिमानी गहतोड़ी एवं आंचल मनराल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ किशोर चंद्र जोशी, डॉ. वंदना चंद, डॉ. अनीता टम्टा, डॉ. सोनाली कार्तिक एवं डॉ. भूप सिंह धामी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमा कांडपाल ने किया। आयोजन को सफल बनाने में छात्रसंघ अध्यक्ष शिखर वर्मा, ऋतिक ढेक, मुकेश कुमार, मनीष बिष्ट एवं विनोद बगोली सहित अनेक छात्र-छात्राओं का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
