रानीखेत। क्रिकेट प्रेमियों के लिए रानीखेत का दिन खेल ऊर्जा और उत्साह से भर गया, जब उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) सदस्य करन माहरा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा द्वारा आयोजित ज़िलास्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। रानीखेत के सिंह ग्राउंड स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में माहरा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है। अल्मोड़ा के युवाओं की प्रतिभा पर हमें गर्व है। ऐसे आयोजन युवाओं के सपनों को नई उड़ान देते हैं और प्रदेश के खेल भविष्य को संवारते हैं।”
उद्घाटन मैच सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा और अल्मोड़ा फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया, जहां खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, टीम भावना और खेल भावना देखने को मिली। करन माहरा ने विश्वास जताया कि इस टूर्नामेंट से प्रदेश के युवा आगे बढ़कर राज्य ही नहीं, बल्कि देश का भी प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा, “हम युवा खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उनके सपनों का सम्मान करते हैं।”
कार्यक्रम में क्रिकेट प्रेमियों, समाजसेवियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, प्रभात मेहरा, हर्ष गोयल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, भूपेंद्र रावत सहित वरिष्ठ कांग्रेसी साथी गोपाल देव, कुलदीप कुमार और हेमंत रौतेला उपस्थित रहे ।
