पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट सौरभ कुमार का चयन, दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में करेंगे सहभाग, लेफ्टिनेंट डॉ. कमलेश शक्टा के नेतृत्व में बदली एनसीसी की दिशा, लगातार पाँच वर्षों से मिल रही राष्ट्रीय पहचान

Spread the love

फोटो – सौरभ कुमार।

लोहाघाट। किसी भी शैक्षणिक संस्था की पहचान वहाँ कार्यरत कर्मठ और दूरदर्शी व्यक्तित्व से तय होती है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट की एनसीसी इकाई इसका सशक्त उदाहरण बनकर उभरी है। संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं एनसीसी अधिकारी के रूप में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात डॉ. कमलेश शक्टा के नेतृत्व में यहाँ एनसीसी की दिशा और दशा में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है।

डॉ. शक्टा द्वारा कैडेटों को अनुशासन, लगन और निरंतर अभ्यास के साथ प्रशिक्षण दिया गया, जिसका सकारात्मक प्रतिफल सामने आया है। बीते पाँच वर्षों से लगातार महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग कर रहे हैं, जो संस्थान के लिए गौरव का विषय है। एनसीसी के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता और रुचि बढ़ने के परिणामस्वरूप यहाँ से प्रतिवर्ष अनेक छात्र-छात्राएँ एनसीसी ‘बी’ एवं ‘सी’ प्रमाणपत्र उत्तीर्ण कर रहे हैं, जिससे उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं तथा विभिन्न सेवाओं में भर्ती का लाभ मिल रहा है।

इसी क्रम में इस वर्ष एनसीसी के तृतीय वर्ष के कैडेट सौरभ कुमार का चयन गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली के लिए हुआ है। सौरभ कुमार न केवल अनुशासित एवं परिश्रमी कैडेट हैं, बल्कि वे गीत-संगीत के क्षेत्र में भी दक्ष हैं। उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य सैन्य अधिकारी बनने का निर्धारित किया है।

सौरभ कुमार की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *