नैनीताल ज़िले की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं बेला तोलिया एक बार फिर चुनावी मैदान में

Spread the love

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से रोक हटने के बाद जिले में पंचायती चुनावों का बिगुल बज गया है जहां जिले के विभिन्न विकास खंडो नामांकन का दौर शुरू हो गया है तो वहीं दो चरणों में होने वाले इस चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशी अब जनता के बीच जाकर अपने समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं।

  • नैनीताल ज़िले की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं बेला तोलिया एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। वे 19 – रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान में उतरी हैं। चुनावी माहौल में बेला तोलिया लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रही हैं और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए समर्थन मांग रही हैं।

उनका कहना है कि, हमने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया — सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जो योजनाएं रुकी हुई थीं, उन्हें गति दी। अब हम जनता के बीच फिर से उसी भरोसे के साथ आए हैं, ताकि अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके।

बेला तोलिया जहां अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों के सहारे जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रही हैं, वहीं अन्य प्रत्याशी भी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं। देखना यह होगा कि जनता इस बार किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *