साइबर ठगी और प्यार में पड़े व्यापारी युवक ने 14 लाख गंवाये

Spread the love

हल्द्वानी। शातिर ठग भोले भाले लोगों को ठगने के नए – नए तरीके इजात कर रहे हैं, जिनमें फंसकर अच्छे खांसे पड़े लिखे लोग अपना बहुत कुछ गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक और नया मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर अंजान महिला के साथ एक की दोस्ती हुई। महिला ने युवक को शादी का झांसा दे ट्रेडिंग में पैसा कमाने का लालच दिया और युवक से 14 लाख रुपये ठग लिए। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार डहरिया निवासी अमित शर्मा कि कुछ समय पहले फेसबुक पर एक युवती रिचा सचदेवा से दोस्ती हुई। महिला ने खुद को दिल्ली निवासी बताकर अमित को शादी का ऑफर दिया। युवक को भी महिला की फोटो अच्छी लगी और दोनों में बातें शुरू हो गईं। कुछ समय बाद महिला ने बताया कि वह ट्रेडिंग में निवेश कर लाखों कमाती है। युवती ने उससे कहा कि जब वह भी करोड़ों रुपये ट्रेडिंग कर कमाने लगेगा तो उसके घर वाले शादी के लिए मना नहीं कर पाएंगे। इसके बाद महिला ने उसे जल्द करोड़ों कमाने का लालच दिया। लालच में आकर युवक ने ट्रेडिंग शुरू कर दी। शुरुआत में 25 हजार लगने के बाद उसने ट्रेडिंग में 14 लाख रुपये से अधिक लगा दिए। इसके बाद युवती के व्यवहार में आए अंतर और उसके बहाने करने पर युवक ने रुपये लौटने को कहा तो युवती ने साफ इनकार कर दिया, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में रुद्रपुर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ जिसे यहां ट्रांसफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *