फोटो – मिनी स्टेडियम के लिए स्थल का निरीक्षण करते युवा कल्याण विभाग के लोग।
लोहाघाट। क्षेत्र के खेल प्रेमियों और युवाओं के लिए एक सुखद संकेत सामने आया है। देवीधुरा में मिनी स्टेडियम निर्माण की दिशा में पहल करते हुए शुक्रवार को पाटी ब्लॉक से युवा कल्याण विभाग की पूनम आर्या एवं बहादुर सिंह द्वारा संभावित स्थल का निरीक्षण किया गया।
इस पहल के पीछे लंबे समय से प्रयासरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चम्पावत के पूर्व जिला संयोजक सुदीप चम्याल ने बताया कि देवीधुरा क्षेत्र के अनेक युवा भारतीय सेना एवं अन्य सुरक्षा बलों की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन समुचित खेल मैदान न होने के कारण उन्हें सड़क पर ही दौड़ एवं अभ्यास करना पड़ता है। इससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि यदि मिनी स्टेडियम का निर्माण होता है तो न केवल युवाओं को सुरक्षित अभ्यास का अवसर मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी नई दिशा मिलेगी। यह स्टेडियम आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।
निरीक्षण के दौरान देवेंद्र भट्ट, सुमित चम्याल, अमित कुमार, पवन जोशी सहित कई स्थानीय युवा व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी अपेक्षाएं रखते हुए शीघ्र निर्माण की मांग की।
क्षेत्रवासियों को अब उम्मीद है कि देवीधुरा जल्द ही खेल सुविधाओं के मानचित्र पर अपनी पहचान बनाएगा।
