
जिला पंचायत सदस्य 20 देवलचौड़ बंदोबस्ती से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दीपा दरम्वाल का अपने समर्थकों के साथ जोरो से चल रहे प्रचार अभियान में उन्होंने बैजनाथ,बेलवालपुर,गुसाईपुर , आंनदपुर में जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद व समर्थन करने का आग्रह किया।
जहां उन्होंने प्रचार अभियान में क्षेत्र के विकास को लेकर कई मुद्दों पर अपने विजन को जनता के समक्ष रखा। तो वहीं अपने जिला पंचायत क्षेत्र सडक, बिजली, पानी और तमाम प्रकार की सुविधाओं को लेकर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं जनता को गिनाई है। दीपा दर्मवाल ने बताया कि उनको कई गांवो में लोगों से आपार समर्थन मिल रहा है और जीतने के ही वे रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढायेंगी.
