फोटो – फुंगर गांव प्रशतावीत जिला जेल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी।
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चम्पावत में कारागार व्यवस्था को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। फूंगर क्षेत्र में 103 नाली भूमि पर लगभग ₹56 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जिला जेल का जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्थल निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समयबद्धता, गुणवत्ता मानकों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल, पिथौरागढ़ को स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए तथा किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता न हो।
प्रस्तावित जिला जेल में हॉस्पिटल ब्लॉक, दो पुरुष बैरक, एक महिला बैरक, सोलिटरी व माइनर सेल, वर्कशॉप सहित प्रशासनिक एवं सुरक्षा से जुड़ी आधुनिक सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। लगभग 196 बंदियों की क्षमता वाली इस जेल में 156 पुरुष, 20 महिला बंदियों के साथ 20 सोलिटरी सेल की व्यवस्था की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह परियोजना केवल बंदियों की संख्या बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवीय, सुरक्षित और सुधारोन्मुखी कारागार व्यवस्था की दिशा में एक ठोस पहल है। इसके पूर्ण होने पर चम्पावत को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और संवेदनशील जिला जेल की सुविधा प्राप्त होगी।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बृजमोहन आर्या सहित ब्रिडकुल के संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
