हल्द्वानी : हल्द्वानी में दोपहर 2 घंटे की मूसलाधार बरसात में शहर के पूरे सिस्टम को पानी पानी कर दिया। जगह-जगह नाले, नालियां ओवरफ्लो हो गई रक्सिया, कलसिया और देवखड़ी नाले में भी सिस्टम को उसकी तैयारी का आइना दिखा दिया।। कई स्थानों पर लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। छाता लेकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अपनी व्यवस्थाओं का आकलन भी किया। तिकोनिया में नहर के ओवर फ्लो होने से रोडवेज की ओर बाढ के हालात बन गये लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब बरसात के सामने सिस्टम न फिसला हो।
इस साल के मानसून सीजन में अभी ठीक ठाक तरीके की बरसात नहीं हुई है ऐसी हालत में प्रशासन के लिए आज की बरसात सिर्फ ट्रेलर साबित हुई है अगर आगे जमकर बारिश हुई तो शहर के हालात और बदल सकते हैं। फिलहाल एक दिन पूर्व ही अपर जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम के नाले और नालियों की सफाई को लेकर अधिकारियों की बैठक ली गई थी आज की बरसात में सिस्टम को आईना जरूर दिखाया है।
2 घंटे की बारिश से नगर निगम प्रशासन को नाले, नालियों और नहर की सफाई व्यवस्था के परीक्षण का मिला मौका, छाता लेकर जलभराव वाली जगह में पहूचें अधिकारी, बरसात ने दिखाया आईना
