देहरादून। प्रदेश में पंचायती राज एक्ट के तहत गांवों की चुनाव संपन्न हो गये है तो गांव की सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख भी शासन से जारी कर दी गई है। ग्राम पंचायत में सदस्य और प्रधान 27 अगस्त को , क्षेत्र पंचायत में सदस्य, कनिष्ठ उप प्रमुख, जेष्ठ उप प्रमुख, प्रमुख 29 अगस्त को जिला पंचायत में सदस्य, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पद पर 1 सितंबर 2025 को शपथ ग्रहण करेंगे।