
21रामडी हल्द्वानी । त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में जहां प्रथम चरण का मतदान हो चुका है वहीं दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है इसी क्रम में 21 रामणी आनसिंह पनियाली से जिला पंचायत सदस्य और भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी और निवर्तमान जिलाध्यक्ष बेला तोलिया ने आज पैदल जनसंपर्क अभियान किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक जनसंपर्क अभियान में शामिल रहे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार बेला तोलिया का कहना है कि उन्होंने जिला पंचायत क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य किए हैं और जो कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें भी आगे पूर्ण करेंगी उनका कहना है कि उनके विरोधी उनका गलत प्रचार कर रहे लेकिन जनता जागरुक है और वह सब जानती और समझती है जिसको लेकर जनता का अपार समर्थन उन्हें मिलने जा रहा है।
इधर पंचायती चुनाव को जहां बेहद ही कम समय रह गया है वही आखिरी के दो दिनों में उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र में तूफानी प्रचार अभियान कर रहे हैं जिसमें जनसंपर्क अभियान अब रेलिया के माध्यम से किया जा रहा है गौरतलब है कि 21 रामडी आनसिंह पनियाली में जहां जिला पंचायत सदस्य सीट पर पांच लोग चुनाव लड़ रहे हैं वहीं इसमें दो भाजपा के बागी प्रत्याशियों और एक निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल है।
