यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले में मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू और जलागम परिषद उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने विरोधियों पर साधा निशाना  

Spread the love

 

 

 

हल्द्वानी:  यूके  ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले को लेकर जहां बेरोजगार युवा लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्रियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार का बचाव किया है।हल्द्वानी में जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा और मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने अलग-अलग प्रेस वार्ता कर दावा किया कि यूकेएसएसएससी का पेपर लीक नहीं हुआ है, बल्कि इसे लीक करने की साजिश थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की गई है।दोनों नेताओं ने कहा कि इस प्रकरण की जांच एसआईटी द्वारा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराई जा रही है और एक महीने के भीतर इसकी रिपोर्ट सामने आ जाएगी। दोषियों को नकल विरोधी कानून के तहत जेल भेजा जाएगा।उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ युवाओं को राजनीतिक साजिश के तहत भड़काया जा रहा है और प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है। वहीं, सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा गया कि धामी सरकार ने अब तक 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां और 80 हजार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है।दोनों भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में अशांति फैलाने की कोशिश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *