फोटो – पाटी थाना अध्यक्ष को तहरीर सौंपते विधायक खुशाल सिंह अधिकारी।
लोहाघाट। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अपनी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के प्रयास को लेकर पाटी थाना में एक व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रसारित किया गया, जिससे उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास हुआ। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गत दिवस वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के भ्रमण पर थे। इसी दौरान चौडा गुठ, सिलौडीं गुठ ग्राम पंचायत में आयोजित एक खुली बैठक में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के आमंत्रण पर वे शामिल हुए। ग्रामीणों से संवाद के पश्चात जब वे उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी उनके वक्तव्य को सुधि चम्याल पुत्र प्रहलाद सिंह, निवासी ग्राम पखोटी द्वारा सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़ कर प्रकाशित किया गया।
विधायक का कहना है कि उक्त व्यक्ति द्वारा यह कृत्य जानबूझकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित व्यक्ति पूर्व में भी इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने थाना अध्यक्ष से मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पाटी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
