नव वर्ष जश्न की आड़ में शराब तस्करी का प्लान नैनीताल पुलिस ने किया फेल , मुखानी पुलिस ने 220 पाउच ( लगभग 74 लीटर )अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वाले 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Spread the love

 

 

 

 

SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा नव वर्ष जश्न की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने तथा हुड़दंड कर माहौल खराब करने का प्रयत्न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

 

उक्त के क्रम में *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में आम्रपाली बैरियर में चल रही चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या UK18N 3054 मो0सा0 स्प्लेंडर को चेक करने पर चालक मलकीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी ग्राम ककराला थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर मुखानी उम्र 21 वर्ष को 220 पाउच ( लगभग 74 लीटर )अवैध कच्ची शराब खाम पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया

 

पुलिस टीम में  उ0 नि0 अविनाश मौर्य ,का0 केदार नैनवाल ,का0 राजेश जोशी और होमगार्ड ईश्वर मौजूद थे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *