“एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान थीम” के साथ हल्द्वानी नगर निगम में पूरे नगरीय क्षेत्र में विशेष स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

Spread the love

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “एक दिन एक घंटा” एक साथ श्रमदान थीम के साथ हल्द्वानी नगर

पनिगम में पूरे नगरीय क्षेत्र में विशेष स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता अभियान* का आयोजन किया इसके क्रम में हल्द्वानी के प्रत्येक वार्ड प्रत्येक स्कूल प्रत्येक सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ओपन यूनिवर्सिटी आर्मी कैंट क्षेत्र तथा आम जनमानस को इस अभियान में जोड़ने का प्रयास किया गया इस अभियान एवं स्वच्छता शपथ करने का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करके स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना था इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज हल्द्वानी नगर निगम में रिकॉर्ड बनाते हुए करीब 132100 लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी जन समुदाय से अपील की गई कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम हल्द्वानी का साथ दें इसके अतिरिक्त विशेष अभियान के अंतर्गत जीजीआईसी कालाढूंगी रोड में महापौर महोदय की अध्यक्षता में शपथ समारोह का आयोजन किया गया एवं कालाढूंगी रोड से कालू सिद्ध मंदिर होते हुए ओके होटल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया इसकी अतिरिक्त सभी कार्यालय में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया नगर निगम हल्द्वानी कि इस अभियान का उद्देश्य सभी जन समुदाय और शहर वासियों को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ना था

कुल प्रतिभागियों की संख्या:

छात्र 1,00,000
नगर निगम 1,100
बैनी सेना 600
आम जनता 10,000
आईटीबीपी 250
मंडी 180
तहसील 80
भारतीय सेना 500
मेडिकल कॉलेज 1,000
सभी अन्य सरकारी अर्द्ध सरकारी/एनजीओ 15,000
आंगनबाड़ी  2,800
खेल विभाग 300
सीआरपीएफ 90
अम्रपाली कॉलेज 200
एसएचजी: 100
फल विक्रेता: 100
फड़ विक्रेता: 100

कुल प्रतिभागियों की संख्या: 1,32,400

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *