फोटो – महामहिम राष्ट्रपति द्वारा देश के सम्मानित किए गए छात्रों में शामिल जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत का छात्र दीप सिंह बोहरा।
चम्पावत। जवाहर नवोदय विद्यालय, चम्पावत के लिए यह अत्यंत गर्व और हर्ष का क्षण है। विद्यालय के कक्षा आठ के होनहार छात्र दीप सिंह बोहरा को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए आज राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया गया महामहिम द्वारा यह सम्मान उन्हें एआई तैयारी (कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षमता) कार्यक्रम ‘सोअर’ के अंतर्गत प्रदान किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया।
विद्यालय परिवार ने दीप सिंह बोहरा की इस उपलब्धि को न केवल विद्यालय, बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के माडल जिले के लिए सम्मान की बात बताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार ने छात्र दीप बोहरा समेत जवाहर नवोदय विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि माडल जिले से इस प्रकार की प्रतिभाओं का महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मान किया जाना हम सबके लिए गर्व और गौरव का विषय है, वही इससे अन्य छात्र छात्राओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
