सेप्टिक टैंक के जहरीली गैस से साइट इंजीनियर और कारपेंटर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

टनकपुर (चंपावत) : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान रामपुर की अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंजीनियर शिवराज चौहान (28) और कारपेंटर हसन (24) दम घुटने से बेहोश होकर टैंक में गिर पड़े। उन्हें तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस और राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार, टैंक में जहरीली गैस बनी हुई थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। टैंक करीब पांच महीने पहले बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन जुड़े तीनों टैंक एकसाथ नहीं खोले जा सके थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने शवों को मोर्चरी भिजवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *