

- हल्द्वानी। लंबे इंतजार के बाद ग्राम जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा में भूमि रिकॉर्ड ऑपरेशन की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में 21 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1901 की धारा-48 के अंतर्गत अधिसूचना जारी कर इस कार्य को आधिकारिक मंजूरी दे दी है। इससे ग्रामीणों को न केवल भूमि स्वामित्व के कानूनी अधिकार मिलेंगे बल्कि शासकीय योजनाओं के लिए भूमि का बेहतर उपयोग भी संभव हो सकेगा। पूर्व में यह कार्य अधिक जनसंख्या और पारंपरिक चैन पद्धति से सर्वेक्षण की जटिलताओं के कारण रोक दिया गया था। लेकिन अब सरकार ने आधुनिक तकनीक की मदद से इस मिशन को पूरा करने का निर्णय लिया है।
Differential Global Positioning System (DGPS), CORS स्टेशन, Electronic Total Station (ETS), Digital Leveling Machine और ग्रोन आधारित ROR सर्वे की मदद से क्षेत्र का सटीक मानचित्र तैयार किया जाएगा। इन मानचित्रों के आधार पर बंदोबस्ती विभाग द्वारा ग्राम के अद्यतन अभिलेख बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी नैनीताल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 484/2024 के तहत इसे स्वीकृति दी। अधिसूचना जारी होने के बाद अब जल्द ही सर्वेक्षण की वास्तविक प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान होगा और भूमि प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी। एसडीएम राहुल शाह ने दी जानकारी
।
