
नैनीताल ।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचित के द्वितीय चरण अंतर्गत आगामी 28 जुलाई को जिले के चार *विकास खण्ड भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग एवं रामनगर* के मतदान दलों को मतदेय स्थल आवंटन हेतु तृतीय रेंडमाइजेशन के अतिरिक्त मतगणना कार्मिकों (मतगणना सुपरवाइजर तथा मतगणना सहायकों) की नियुक्ति हेतु मतगणना कार्मिकों का द्वितीय
रैण्डमाइजेशन शुक्रवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत वंदना व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चक्र के मतदान को संपन्न कराए जाने हेतु जिले में तैनात प्रेक्षक जय किशन (क्षेत्र हल्द्वानी एवं भीमताल) व प्रेक्षक शिव चरण द्विवेदी (क्षेत्र कोटाबाग एवं रामनगर) की उपस्थिति में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय सभागार कक्ष हल्द्वानी में संपन्न हुआ।
*इन चारों विकास खण्डो के मतदान कार्मिकों के तृतीय रेंडमाइजेशन के पश्चात इन चारों विकास खण्ड भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग एवं रामनगर के कुल 522 मतदेय स्थलों हेतु रिजर्व सहित कुल 576 मतदान दलों (कुल 2880 कार्मिक ) को बूथ आवंटन हो गया। 54 मतदान पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।*
*तृतीय रेंडमाइजेशन में मतदान पार्टी को बूथ (मतदेय स्थल) आवंटित हो गए हैं।*
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने अवगत कराया कि जिले में प्रथम चरण का मतदान जो संपन्न हो गया है। द्वितीय चरण के अंतर्गत विकास खण्ड भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग एवं रामनगर
में मतदान 28 जुलाई को संपन्न होना है, मतदान को कराए जाने हेतु मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन राज्य निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से कराया गया। उन्होंने अवगत कराया कि एक मतदान दल (पार्टी) में एक पीठासीन, 4 मतदान अधिकारी सहित कुल 5 कार्मिक तैनात किए गए हैं। उन्होंने अवगत कराया की 28 जुलाई को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान हेतु दो दिन पूर्व 26 जुलाई को विकासखंड भीमताल की 4 मतदान पार्टी, विकासखंड कोटाबाग की 21 व रामनगर की 1 कुल 26 मतदान पार्टियां मतदेय स्थल को रवाना होंगी। शेष मतदान पार्टी एक दिन पूर्व 27 जुलाई को संबंधित विकासखंड मुख्यालय से रवाना होंगी।
इसके अतिरिक्त शुक्रवार को ही माननीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में *मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन भी संपन्न हुआ*। जिले के आठो विकास खंडो में आगामी 31 जुलाई को संपन्न होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना को संपन्न कराए जाने हेतु द्वितीय
रेंडमाइजेशन शुक्रवार को संपन्न हुआ।
चारों विकास खंडो में *मतगणना हेतु रिजर्व सहित कुल 300 सुपरवाइजर तथा 1200 मतगणना सहायक कुल 1500 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है*। द्वितीय रेंडमाइजेशन में इन मतगणना कार्मिकों की टीम तैयार होकर विकास खण्ड आवंटित हो गए हैं जिन्हें 26 जुलाई एवं 29 जुलाई को मतगणना संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। तृतीय रेंडमाइजेशन जो मतगणना से पूर्व किया जाएगा, जिसमें मतगणना कार्मिकों को टेबल आवंटित होगी। एक टेबल में चार मतगणना सहायक एवं एक सुपरवाइजर तैनात रहेंगे।
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी उपस्थित रहे।
