
मुख्यमंत्री के अधिकारियों को दिशानिर्देश के बाद से लोक निर्माण विभाग कर रहा है सड़को को गड्ढा मुक्त
सचिन जोशी
हल्द्वानी : उत्तराखंड में इस बार मानसून सीजन के दौरान भारी तबाही देखने को मिली। कहीं बादल फटे तो कहीं भूस्खलन ने हाहाकार मचाया। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार प्रदेश में सामान्य से 22 फ़ीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस अत्यधिक बारिश का सबसे ज्यादा असर राज्य के सड़क नेटवर्क पर पड़ा। मैदान से लेकर पहाड़ तक सैकड़ों सड़कों को नुकसान पहुंचा, कई पुल बह गए और जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। सड़कें खराब होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को 31 अक्तूबर तक पैचवर्क पूरा करने की समय सीमा तय की है।
जिस पर हल्द्वानी डिवीजन में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि हल्द्वानी डिवीजन के अंतर्गत आने वाली सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर चल रहा है। उनका कहना है कि मानसून से प्रभावित सड़कों पर मरम्मत और पैचवर्क तेजी से किया जा रहा है ताकि जनता को जल्द राहत मिल सके।
अब देखना होगा कि तय समय सीमा तक प्रदेश की सड़कें वाकई गड्ढा मुक्त हो पाती हैं या नहीं।
