फोटो – देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चौड़ी राय के युवक मंगल दल को सम्मानित करते हुए।
लोहाघाट। नगर क्षेत्र से लगी आदर्श ग्रामसभा चौड़ी राय के युवक मंगल दल ने एक बार फिर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करते हुए प्रदेश स्तर पर अपनी सशक्त पहचान दर्ज कराई है। 12 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड प्रतियोगिता 2025–26 में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों के आधार पर युवक मंगल दल ने प्रदेश की लगभग 7485 ग्राम पंचायतों में तृतीय स्थान प्राप्त किया। देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवक मंगल दल को प्रशस्ति पत्र एवं पच्चीस हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त कर जब युवक मंगल दल गांव लौटा, तो चौड़ी राय में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक उत्साह देखने को मिला। गांव की सीमाओं पर ही ग्रामीणों ने युवाओं का भव्य स्वागत किया।
आदर्श ग्रामसभा चौड़ी राय पहले से ही प्रतिभाओं की धरती रही है। चाहे खेल का क्षेत्र हो, सब्जी उत्पादन में नवाचार हो या फिर रंगकर्मी कलाकारों की पहचान हर क्षेत्र में गांव ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। युवक मंगल दल की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि संगठित प्रयास, अनुशासन और समाज सेवा की भावना से ग्रामीण युवा भी प्रदेश स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। गांव को गौरव दिलाने वाले युमोद के अध्यक्ष नीरज राय, प्रधान जानकी राय, शिक्षाविद् नाथूराम राय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेश राय, एडवोकेट विपिन राय, भैरव दत्त राय, गंगा दत्त राय, केशव गिरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उन्हें बधाई दी है। वक्ताओं ने युवक मंगल दल द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनकल्याणकारी क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसे गांव की एकता और युवाओं की जागरूकता का प्रतीक बताया। युवक मंगल दल के अध्यक्ष नीरज राय ने सभी ग्रामवासियों और मार्गदर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा “यह सम्मान पूरे गांव की सामूहिक मेहनत, सहयोग और बुजुर्गों के आशीर्वाद का परिणाम है। हम संकल्प लेते हैं कि आगे भी शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति और अन्य जनहित के कार्यों में एकजुट होकर कार्य करते रहेंगे।”
इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार ने भी युवक मंगल दल और ग्राम पंचायत चौड़ी राय को बधाई देते हुए कहा “राज्य स्तर पर युवक मंगल दल चौड़ी राय द्वारा किया गया यह उत्कृष्ट प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है। ऐसे संगठनों से ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव आता है। यह उपलब्धि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है और अन्य ग्राम पंचायतों के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।”
