परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा आटो व ई रिक्शा वाहनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश
हल्द्वानी । संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में ऑटो एवं ई रिक्शा वाहन यूनियन के पदाधिकारियों साथ परिवहन अधिकारियों के द्वारा एक बैठक की गई।
बैठक में ऑटो/ई रिक्शा वाहन संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे वाहनों के प्रपत्र पूर्ण रखें। ओवरस्पीडिंग, ओवरचार्जिंग व ओवरलोडिंग ना करें। यात्रियों से निर्धारित किराया ही वसूल करें और अनुशासित व सदव्यवहार करें, निर्धारित वर्दी को पहने ,शराब या नशे का सेवन कर वाहन संचालित ना करें। रात्रि में लाइट जलाकर ही वाहन संचालित करें, वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाएं, चौराहों पर वहां खड़ा ना करें। वाहनों के प्रपत्र- फिटनेस, टैक्स ,इंश्योरेंस ,पोल्यूशन, परमिट आदि वैध रखें और चालक लाइसेंस लेकर ही संचालित करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में ऑटो और ई रिक्शा वाहन संचालकों के द्वारा विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने हेतु आश्वस्त किया गया।
यूनियन के पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि अपनी-अपनी वाहन संस्था के अंतर्गत संचालित वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराये ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।
इस बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डा गुरदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) अरविंद पांडे के साथ-साथ ऑटो/ ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी केदार पलाडिया, उमेश चंद जोशी,श्री मुकेश जायसवाल, गिरीश जोशी, शेर सिंह बिष्ट, पूरन बिनवाल, हरक सिंह रावत, निजाम मिकरानी आदि उपस्थित है।