वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के अंतर्गत *प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसम्पत्तियों के तात्कालिक मरम्मत कार्यों हेतु (Recovery and,Reconstruction) मद में रू. 4 करोड़ की स्वीकृति

Spread the love

 

 

नैनीताल। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के अंतर्गत जिले में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसम्पत्तियों के तात्कालिक मरम्मत कार्यों हेतु शासन से प्राप्त 4 करोड़ की धनराशि को विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं को उपलब्ध करा दी गई है।

 

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसम्पत्तियों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण हेतु विभिन्न कार्यदायी संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों की स्वीकृति से पूर्व सर्वप्रथम सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी से जाँच कराई गई, इसके उपरांत स्वीकृत प्रस्तावों को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में गठित मूल्यांकन व जिला कार्यकारिणी समिति के समक्ष रखा गया था, समिति द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त विभिन्न प्रस्तावों को विभागीय / सार्वजनिक परिसम्पत्तियों की तात्कालिक मरम्मत कार्यों हेतु राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

जिसमें सिंचाई विभाग को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त नहर के पुनर्निर्माण मरम्मत आदि कार्यों हेतु 3 करोड़ 10 लाख रुपये,

पीएमजीएस वाई को क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण,दीवारों आदि कार्यों के पुनर्निर्माण हेतु 1 करोड़ 28 लाख रुपये,

लोक निर्माण विभाग को 3 करोड़ 16 लाख लाख रुपये, विभिन्न विकास खंडों को 25 लाख 68 हजार रुपये सहित अन्य विभागों को प्रस्तावों के अनुरूप धनराशि स्वीकृत की गई है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि आपदा मानकों के अनुरूप व स्वीकृत प्रस्तावों के अनुसार कार्य करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *