फोटो – चैंपियन गाय के स्वामी को सम्मानित करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी।
लोहाघाट। पशुपालन विभाग द्वारा सुई पऊ गांव में आयोजित पशु प्रदर्शनी में क्षेत्र के पशुपालकों की मेहनत और उन्नत पशुपालन का शानदार नज़ारा देखने को मिला। प्रदर्शनी में मोहन सक्टा की 25 लीटर दूध देने वाली गाय को चैंपियन घोषित किया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेश ओली ने किया। इस दौरान गांव और आसपास के क्षेत्रों से तीन दर्जन से अधिक पशुपालक अपनी उन्नत नस्ल की गायों के साथ पहुंचे। जर्सी, एचएफ प्रजाति, स्वदेशी नस्ल और बच्चा वर्ग में पशुओं का मूल्यांकन किया गया। निर्णायकों द्वारा जर्सी गाय वर्ग में देवकी ओली को प्रथम तथा पुष्कर पांडे को द्वितीय स्थान दिया गया। एचएफ प्रजाति में बबीता प्रथम, पुष्प सक्टा द्वितीय और विनोद ओली तृतीय स्थान पर रहे। बछीया वर्ग में जीवन चंद्र को प्रथम, तुलसी पांडे को द्वितीय और बबीता को तृतीय स्थान मिला। स्वदेशी नस्ल की गायों में अनीता पंत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कमल जोशी और महेश चंद्र पहले, दुसरे वह तीसरे स्थानों पर रहे।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गरव्याल ने पशुपालकों को उन्नत पशुओं की पहचान और अधिक दूध उत्पादन के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पशुपालकों द्वारा पाली जा रही उन्नत नस्ल की गायें अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी। प्रदर्शनी का संयोजन लोहाघाट के वेटरिनरी ऑफिसर डॉ. जे.पी. यादव द्वारा किया गया। पशुओं का मूल्यांकन डॉ. यादव सहित डॉ. सुशोभित, डॉ. अपूर्वा, जनक बहादुर चंद, आनंद सौन, हिमांशु जोशी और प्रणव शर्मा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में हरिनंदन पुनेठा, प्रशिक्षु प्रसार अधिकारी पवन भट्ट एवं पवन पांडे का विशेष सहयोग रहा।
