मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री का सीधा वर्चुअल संबोधन सुना और सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी प्राप्त , जिले के चारों ब्लॉकों में किसान दिवस का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में किसानों ने लिया भाग

Spread the love

 

 

फोटो – लोहाघाट में आयोजित किसान दिवस में मौजूद ब्लाक प्रमुख एवं किसान मोर्चा के अध्यक्ष

चम्पावत। जिले के चारों विकासखंडों में किसान दिवस का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। इस अवसर पर किसानों ने गोचर से केंद्रीय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री का सीधा वर्चुअल संबोधन सुना और सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

लोहाघाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अब पूरे जिले में प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह के बृहस्पतिवार को किसान दिवस आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य किसानों को अपनी समस्याएं और आवश्यकताएं सीधे संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करना है।

सोमवार को जिले के चंपावत, लोहाघाट, पाटी एवं बाराकोट विकासखंडों में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, पशुपालन सहित खेत से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जहां किसानों ने उपयोगी सामग्री और कृषि साहित्य की खरीदारी की।

आत्मा परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक से चयनित चार-चार प्रगतिशील किसानों को दस दस हजार रुपये के चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चंपावत में मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, पाटी में पीपीओ संतोषी, लोहाघाट में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा एवं बाराकोट में जिला उद्यान अधिकारी हरीश कोहली ने किसान दिवस का संयोजन किया। चारों ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुखों ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शासन द्वारा किसानों के लिए दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। आयोजन की सफलता के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। इस अवसर पर किसानों ने अपने अनुभव साझा किए, वहीं कृषि, उद्यान एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार ने बताया कि पहले ही दिन चारों ब्लॉकों में किसानों की अच्छी उपस्थिति रही और उन्होंने प्रदर्शनी का भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। लोहाघाट ब्लाक में किसान दिवस का संयोजन आषुतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय भी मौजूद थे। उद्घाटन ब्लाक प्रमुख महेंद्र ढ़ेक ने किया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *