रानीखेत। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर आज कांग्रेस ने रानीखेत विधानसभा में चिलियानौला नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में पद रैली निकाली रैली चिलियानौला, बद्याण, संखोला खिरखेत होते वलना पहुंची।


रैली में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने धामी सरकार से गट्टू बट्टू के रूप में छिपे वीआईपी नेताओं को उजागर करने की मांग की कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि धामी सरकार दबाव के चलते उन केंद्रीय नेताओं के नाम को उजागर नहीं कर रही है जिन्होंने देवभूमि उत्तराखंड में आकर बेटियों के आबरु पर हाथ डालने की कोशिश की है वहीं कांग्रेस की महिला मोर्चा ने सरकार से अंकिता भंडारी केस को सीबीआई को देखें की मांग की है तो वहीं पूर्व विधायक करन मेहरा ने तो भाजपा के चरित्र पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा नेताओं की हैवानियत पर सवाल खड़े किए हैं।


न्याय यात्रा रैली में रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत, कमलेश बोरा, गीता पंवार, अंकिता पंत, नेहा मेहरा, ग्राम प्रधान बद्याण नवीन बोरा, ग्राम प्रधान वलना प्रीति पंत , संतोष नेगी, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
