हल्द्वानी । प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी आज तीसरी बार नितिन लोहनी के शोकाकुल परिवार से मिले। नितिन के पिता जी ने नीरज तिवारी से भावुक होकर कहा—
“मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है। यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं, बल्कि इंसाफ की है। क्या आप मेरा साथ देंगे?”
नीरज तिवारी ने कहा कि वे इस हत्या से बहुत आहत हैं और चौबीसों घंटे हर परिस्थिति में नितिन के परिवार के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने एसएसपी नैनीताल से मामले की निष्पक्ष और गंभीर जांच की माँग की और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने पर जोर दिया।
उन्होंने चेताया कि प्रदेश में बढ़ता जंगलराज और अपराधियों को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण सभ्य समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। अब हर व्यक्ति को इंसाफ और मानवता के पक्ष में खड़ा होना होगा।
