
हल्द्वानी : हल्द्वानी में सर्किट हाउस में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया, बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। इस दौरान बोर्ड बैठक में 11 प्रस्ताव पर चर्चा की गई जिसमें जिला पंचायत विकास योजना तैयार किए जाने, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान चलाए जाने और पंचायत क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट निस्तारण की कार्य योजना किए जाने सहित अधिकारियों के फॉल ना उठाने को लेकर अध्यक्ष के लिए इनोवा गाड़ी खरीदने पर चर्चा हुई।
