सरकार जनता के द्वार: गरीबों के लिए उम्मीद की किरण बना जनता दरबार , डीएम मनीष कुमार की “क्विक एक्शन” कार्यशैली से शिविर में ही 140 समस्याओं का समाधान, 800 से अधिक लोगों को मिला लाभ

Spread the love

 

 

फोटो – जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करते जिलाधिकारी मनीष कुमार, साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत एवं भाजपा कार्यकर्ता सतीश पांडे।

लोहाघाट। सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार की त्वरित और संवेदनशील कार्यसंस्कृति ने जिला प्रशासन को आम जनता के बेहद करीब ला दिया है। जहां भी डीएम पहुंचते हैं, वहां गरीब लोग पूरे भरोसे के साथ आते हैं कि आज उनकी समस्या का समाधान अवश्य होगा।

शिविर में खेती – काकड़ी के दिव्यांग गणेश सिंह अपनी दिव्यांग बेटी को साथ लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी ने न सिर्फ पिता-पुत्री के दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर बनवाए, बल्कि दोनों को पेंशन योजना से भी जोड़ दिया। झोपड़ी में जीवन बिता रहे इस परिवार के लिए पक्के आवास की सुविधा भी डीएम ने मौके पर ही सुनिश्चित कर दी।

सुंदरी देवी, त्रिलोक सिंह की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री राहत सहायता के लिए प्रस्तुत किया गया। वर्षों से घोर गरीबी में जीवन यापन कर रही भावना देवी को भी लंबे प्रयासों के बाद आवास की स्वीकृति मिली। पेयजल पाइपलाइन की समस्या से जूझ रही पार्वती देवी समाधान पाकर खुश नजर आईं, वहीं पूरन सिंह को दिव्यांग पेंशन की सुविधा से जोड़ दिया गया। शिविर में श्रम विभाग द्वारा आधा दर्जन लोगों को श्रमिक कार्ड वितरित किए गए। एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा विभागों के शिविरों में भारी भीड़ रही। आधार कार्ड बनाए गए व उनमें संशोधन किया गया, राशन कार्ड वितरित किए गए। रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से 50 गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए। जनता दरबार में कुल 160 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से 140 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 20 मामलों में समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शिविर में 800 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया, जिनमें सरयू घाटी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि “सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिला मुख्यालय की अनावश्यक दौड़ को समाप्त करना, लोगों का समय और धन बचाना तथा घर के पास ही सुविधाएं उपलब्ध कराना है।” उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन से दूरभाष के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं। अपनी विशिष्ट और संवेदनशील कार्यशैली के कारण पूरे जिले में चर्चित जिलाधिकारी मनीष कुमार को देखने और उनसे मिलने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर के संचालन में भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश पांडे, जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी, एसडीएम नीतू डांगर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *