मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी सोच से सशक्त हो रहा “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान: आयुक्त कुमाऊं

Spread the love

नैनीताल, 31 दिसंबर 2025 (सूवि.)

आयुक्त कुमाऊं मंडल/सचिव मा० मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने नव वर्ष 2026 के अवसर पर कुमाऊं मंडल सहित जनपद नैनीताल के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि मा० मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं जनकल्याणकारी सोच के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक जनपद में आयोजित किए जा रहे बहुउद्देशीय शिविर आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रभावी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ सीधे पहुँच रहा है, जो सुशासन की मजबूत आधारशिला है।
आयुक्त ने जनपदवासियों से अपील की कि वे इन बहुउद्देशीय शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें तथा अपने सुझाव एवं समस्याएं भी निर्भीक होकर प्रस्तुत करें, ताकि उनका समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता से प्राप्त सुझाव शासन-प्रशासन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इन्हें नीतिगत निर्णयों में सम्मिलित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से मिशन एप्पल, मिशन कीवी सहित कृषि, उद्यान, स्वरोजगार, पशुपालन एवं आजीविका से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे किसानों एवं बागवानों की आय में वृद्धि हो रही है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
उन्होंने आगामी वर्ष 2026 के लिए तैयार किए जा रहे डिस्ट्रिक्ट प्लान एवं विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, पर्यटन, रोजगार सृजन एवं आधारभूत संरचना के विकास को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि जनपद का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
अंत में आयुक्त ने जनपदवासियों के सहयोग की अपेक्षा करते हुए नव वर्ष 2026 को विकास, समृद्धि एवं जनकल्याण का वर्ष बनाए जाने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *