बेला की तुफानी जनसभाओं में दूसरे दिन राजा दशरथ ने विशाल जनसभाओं को किया संबोधित, बागियों को जमानत जब्त होने का दिया श्राप

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखंड के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में 21 रामचंडी आन सिंह पनियाली में जिला पंचायत चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के कालाढूंगी विधायक और दशरथ के नाम से मशहूर बंशीधर भगत ने लगातार दूसरे दिन रामडी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में पांच ग्राम सभाओं में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। इन सभाओं में भारी जनसमर्थन देखने को मिला, जिसने बेला तोलिया की जीत की संभावनाओं को और मजबूत कर दिया।

विधायक बंशीधर भगत ने लामाचौड़ मंडल की भरतपुर, बच्चीनगर , पीपलपोखरा , घुनी एवं रामडी ग्राम सभाओं में आयोजित जनसभाओं में बेला तोलिया के पक्ष में जनता को एकजुट किया। दीप जोशी के निवास पर आयोजित एक सभा में भगत ने कहा, “बेला तोलिया के जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। सड़क, बिजली, पानी, और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उनके योगदान को जनता भूली नहीं है। इस बार जनता का अपार समर्थन उनके साथ है, और विपक्षी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने की स्थिति बन रही है।”

बेला तोलिया के नेतृत्व में जिला पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा हर ओर हो रही है। सभाओं में उपस्थित ग्रामीणों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के विकास में उनके प्रयासों ने क्षेत्र की तस्वीर बदली है। विधायक भगत ने जनता से अपील की कि वे बेला तोलिया के कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह को भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करें।

इस दौरान आयोजित जन सभाओं में चुनाव प्रभारी प्रताप बोरा , संयोजक परमवीर सिंह पम्मा ,जिला महामंत्री नवीन भट्ट , राज्य मंत्री नवीन वर्मा , मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल , गोपाल रावत , प्रकाश पटवाल , अक्षय सुयाल , कमल नयन जोशी , महेश शर्मा , कमल किशन पांडे , सुमित्रा प्रसाद , मीडिया संयोजक देवेंद्र सिंह मेहरा , प्रधान विनोद निगल्टिया , बसंत बल्लभ भट्ट , ममता भट्ट , दीप जोशी , रघुवर सिंह नयाल , त्रिभुवन अधिकारी समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *