हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में 30 जुलाई को हुई योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की रहस्यमयी हत्मौयाकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। नैनीताल पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्य बहुद्देशीय भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि ज्योति मेर की हत्या उसके ही फिटनेस सेंटर में मेनेजमेंट देखने वाले अभय कुमार उर्फ राजा (24 वर्ष) ने की थी।
घटना का विवरण
35 वर्षीय ज्योति मेर हल्द्वानी के जेकेपुरम, छोटी मुखानी में किराए पर रह रही थीं और “अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर” में बतौर योगा ट्रेनर कार्यरत थीं।
31 जुलाई की सुबह ज्योति की सहेली निशा जोशी ने उन्हें कमरे में अचेत पाया। मौके पर पहुंची परिजनों ने सिर और गले पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई।
परिजनों ने योगा सेंटर संचालक अजय यदुवंशी और उसके भाई अभय यदुवंशी उर्फ राजा पर आरोप लगाए, जिस आधार पर थाना मुखानी में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के दिन एक संदिग्ध व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज में मौके पर घर में प्रवेश करते देखा गया। पहचान होने पर आरोपी की तलाश की गई और टीमों का गठन किया गया जैसे जैसे अपराधी के एविडेंस मिले पुलिस नेपाल तक की गई।
आखिरकार 19 अगस्त को पुलिस ने नगला तिराहा, हल्द्वानी से अभय को दबोच लिया।
खुलासे में चौंकाने वाले तथ्य
पूछताछ में अभय ने ज्योति की हत्या करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि ज्योति मेर के अजय के साथ अवैध संबंध बन गये थे और सेंटर की जिम्मेदारियाँ ज्योति द्वारा संभालने और बड़े भाई अजय के घर से निकालने और ख़र्च नहीं मिलने को लेकर वह नाराज़ था। गुस्से में उसने पीछे से आकर दुपट्टे से ज्योति की गला दबाकर हत्या कर दी और कार से बनबसा के रास्ते नेपाल भाग गया।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है, जो अपराध का अहम सबूत है।