ऐतिहासिक बाणासुर किले से साहसिक एवं रोमांचित करने वाली पैराग्लाइडिंग उड़ान से उड़कर युवाओं ने देखा कुदरती नजारा।

Spread the love

ऐतिहासिक बाणासुर किले से साहसिक एवं रोमांचित करने वाली पैराग्लाइडिंग उड़ान से उड़कर युवाओं ने देखा कुदरती नजारा।

 

मुख्यमंत्री के मॉडल जिले में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों शुरू होने से रोजगार के खुले नए अवसर।

 

मुख्यमंत्री ने पैराग्लाइडिंग के सफल प्रयास के लिए सभी को दी बधाई।

 

लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना के मॉडल जिले चंपावत में पर्यटन विकास के क्षेत्र में एक नई कड़ी जुड़ते हुए ऐतिहासकि बाणासुर किले से पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसमें आसमान से उड़ते हुए पैराग्लाइडर्स ने कुदरती नजारे का खूब लुफ्त उठाया। सूबे के पर्यटन सचिव धीराज ग़र्भियाल के मुताबिक नियमित अभ्यास करने के बाद यहां के युवाओं को इसका व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। टेंडम पैराग्लाइडिंग के लिए इस स्थान को काफी बेहतर माना गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीएस कपकोटी के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षित युवा आशीष कोहली, शीतला ठाकुर एवं शुभम मेहता ने आकाश में अपने फन के जौहर दिखाएं।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पैराग्लाइडर्स को सफल उड़ान के लिए बधाई देते हुए कहा कि मॉडल जिले में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं छुपी हुई हैं।

उनका दोहन कर जिले को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र में लाकर इस ओर उनका आकर्षण पैदा करना है। यहां के युवाओं के लिए पेराग्लाइडिंग में रोजगार के कई अवसर छुपे हुए हैं।उनका कहना था कि यहां के युवाओं में ऐसी प्रतिभा एवं समझ है कि वह विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए काफी ऊर्जावान है। उन्होंने पंचेश्वर सहित जिले के अन्य स्थानों में भी साहसिक पर्यटन की संभावनाओ को तलाशने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साहसिक पैराग्लाइडर्स टीम की सफल उड़ान की शुरुआत के लिए सभी को बधाई देते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री का कहना है कि में अपनी आंखों से यहां के युवाओं को जीवन में ऊंची उड़ान भरते हुए देखना चाहता हूं जिसके लिए उन्हें भरपूर सहयोग एवं समर्थन दिया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *