नैनीताल।
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के नेतृत्व में 31st तथा नववर्ष के जश्न को शानदार और सुरक्षित और यादगार बनाने में जुटी नैनीताल पुलिस, यात्रियों की सुरक्षा का रख रही विशेष ध्यान, तीसरी आंख के माध्यम से हो रही सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी,* आगामी 31st तथा नव वर्ष के जश्न के लिए सैलानियों का आगमन शुरू हो चुका है तो वहीं *SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* के नेतृत्व में जनपद पुलिस भी नव वर्ष के जश्न को शानदार और सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।


यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत भारी मात्रा में पुलिस का प्रबन्ध किया गया है, साथ ही *एसपी नैनीताल/ यातायात डॉ0 जगदीश चंद्रा* को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा *एसपी संचार श्री रेवाधर मठपाल* को ड्रोन से समस्त क्षेत्र निगरानी कर जाम रहित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
*एसपी नैनीताल/ यातायात डॉ0 जगदीश चंद्रा* द्वारा सभी पार्किंग एरिया, बैरियरो तथा अन्य ड्यूटियों का निरीक्षण कर निर्बाध यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है।
*SSP NAINITAL* का कहना है कि सैलानी जब यहां से वापस जाए तो अपने साथ सुरक्षित सफर की सुनहरी यादें लेकर जाएं, लेकिन जश्न की आड़ में हुड़दंग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हुड़दंग कर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
नैनीताल में यातायात के दबाव को देखते हुए नारायण नगर, रूसी 1, रूसी 2, तथा मस्जिद तिराहा से शटल सेवा संचालित की जा रही है।
समस्त एरिया की निगरानी की जा रही है, ताकि कहीं पर भी जाम की स्थिति होने पर यातायात को सुचारू कराया जा सके।
सैलानियों की सुरक्षा तथा निर्बाध यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत कड़े पुलिस प्रबन्ध किए गए है। पुलिस द्वारा जनपद की सीमा में ही समस्त वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
यात्रियों की सुविधानुसार जगह जगह दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए है।
कैंची धाम में अधिक मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है, पुलिस बल द्वारा यातायात सुचारू करते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे है।
