मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल से मॉडल जिला चंपावत में एक ही मंच पर मिल रही सभी सुविधाएं,सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम बना जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम

Spread the love

फोटो – बाराकोट के पोखराखाल मैदान में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार।

लोहाघाट (चंपावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशन में मॉडल जिला चंपावत में संचालित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आम लोगों के लिए एक प्रभावी माध्यम बनकर सामने आया है। यह कार्यक्रम एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराकर जनता को बड़ी राहत दे रहा है। इससे जहां जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने की मजबूरी समाप्त हुई है, वहीं लोगों का समय और संसाधन भी बच रहे हैं।

अपनी त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी कार्यशैली के लिए जिले में मजबूत पहचान बना चुके जिलाधिकारी मनीष कुमार पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब स्थिति यह है कि अन्य क्षेत्रों से भी लोग अपनी समस्याएं लेकर यहां पहुंच रहे हैं और उन्हें मौके पर ही समाधान मिल रहा है। बाराकोट के पोखराखाल मैदान में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। उद्यान विभाग के स्टॉल में प्रदर्शित ब्रोकली एवं फूलगोभी की उन्नत पैदावार किसानों की मेहनत और विभागीय मार्गदर्शन का जीवंत उदाहरण रही।

शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया, जबकि कुछ प्रकरणों में समय-सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय अवधि के भीतर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जनता दरबार में ब्लॉक के विभिन्न गांवों से आए फरियादियों से जिलाधिकारी ने सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। शिक्षक जगदीश सिंह अधिकारी के संचालन में आयोजित जनता दरबार में लोगों ने शिविर का पूरा लाभ उठाया। जिलाधिकारी के कार्य और व्यवहार से संतुष्ट लोग इस विश्वास के साथ लौटे कि उनकी समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से होगा। दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा सरकार जनता के द्वार जैसी अवधारणा को राज्य स्तर पर लागू किया जाना एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे समाज के वंचित और उपेक्षित वर्ग को त्वरित लाभ मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए जनसमस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के सफल संचालन में ब्लॉक प्रमुख सीमा आर्य, जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी, ग्राम प्रधान पंकज कुमार, विनोद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जोशी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। शिविर का संयोजन बीडीओ एके उपाध्याय ने किया।

शिविर के दौरान पशुपालन विभाग द्वारा 40 पशुओं का उपचार किया गया। शिविर का संचालन डॉ. जेपी यादव, डॉ. अपूर्व एवं विजेंद्र गोस्वामी ने किया। आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 120 रोगियों का उपचार डॉ. उमेश भारती, विपिन बिष्ट एवं चंद्रकांत द्वारा किया गया। होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 102 रोगियों का उपचार जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक नगरकोटी, डॉ. कमल कुमार एवं वरिष्ठ फार्मासिस्ट उपेंद्रनाथ गुप्ता के सहयोग से किया गया। एलोपैथिक चिकित्सा शिविर में डॉ. मंजीत सिंह के नेतृत्व में 82 रोगियों का उपचार हुआ, जिसमें फार्मासिस्ट कुलदीप राय की भूमिका सराहनीय रही।

 

बॉक्स :

 

महिला समूहों के उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र।

 

लोहाघाट। बाराकोट में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे। रीप ग्रामोद्योग परियोजना की मनीषा कांडपाल के संयोजन में लगाए गए स्टॉल पर लाल चावल, मक्का का आटा, पहाड़ी मसाले, गहत, भट्ट, बड़ी एवं उनसे बने उत्पादों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

विशेष बात यह रही कि महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को “हिलान्स” नाम से टैग व आकर्षक पैकेजिंग के साथ प्रस्तुत किया गया, जिससे स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलती दिखी। जिलाधिकारी ने स्टालों का निरीक्षण कर महिलाओं के प्रयासों को सराहा। कहा मांडल जिले के जैविक उत्पादों की मांग हो रही है यहां के चाल चावल से बनी खीर और अन्य उत्पादों का तो कहना ही क्या है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *